बढ़ते वजन को घटाना है तो रोजाना ऐसे करें साइकिलिंग

बढ़ते वजन को घटाना है तो रोजाना ऐसे करें साइकिलिंग

सेहतराग टीम

चलना, दौड़ना और साइकिलिंग करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए एक्सपर्ट हमेशा फिट रहने के लिए ये सब करने की सलाह देते रहते हैं। वहीं अगर ये सब आपकी दिनचर्या में शामिल है तो आपको कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से बचने में भी मदद मिलेगी। इन सब में अगर साइंकिलिंग करते हैं तो वो बहुत ही फायदेमंद है। साइकिलिंग करने से जिम में जाकर जो वर्कआउट करते हैं उतना ही फायदा शरीर को मिलता है।

पढ़ें- अंधेरे में उम्मीद की रोशनी हैं नेति और कुंजल

साइकिलिंग से घटाएं कैलोरी (Cycling to Burn Calories in Hindi):

साइकिल चलाना एरोबिक एक्सर्साइज़ का एक बेस्ट रूप है। जब आप साइकिल चलाते हैं, तो आपका दिल, रक्त वाहिकाएं और फेफड़े सभी एक साथ काम करते हैं। चाहे आप वज़न घटाना चाह रहे हों या फिर फिट रहने की कोशिश कर रहे हों, साइकिल चलाना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। खासकर, ऐसे वक्त में जब सभी जिम बंद हैं, और लोगों से दूरी बनाए रखना ज़रूरी है। आज हम बता रहे हैं, कि साइकिलिंग कर कैसे आप ज़्यादा से ज़्यादा कैलोरी घटा सकते हैं। 

वज़न घटाने के लिए कैसे करें साइकिलिंग (How to Do Cycling to Lose Weight in Hindi):

सबसे ज़रूरी है कि आप खुद को ज़्यादा से ज़्यादा कैलोरी घटाने के लिए प्रेरित करें। अगर आप वज़न घटाना चाहते हैं, तो रोज़ाना 30 मिनट के लिए साइकिलिंग करें। अच्छे नतीज़ों के लिए अलग-अलग तरह के ट्रेनिंग सेशन बनाएं जैसे:

  • सहनशक्ति बढ़ाने के लिए 60 मिनट की लंबी दूरी तय करें।
  • ज़्यादा कैलोरी घटाने के लिए पहाड़ी इलाकों में 30-60 मिनट तक साइकिलिंग करें।
  • हृदय स्वास्थ्य के लिए तेज गति से साइकिल चलाएं।

वर्कआउट के बाद ये खाएं (Diet Chart for Weight Loss in Hindi):

वज़न कम करने के लिए आप क्या खा रहे हैं, ये काफी मायने रखता है। आपको खाने के ज़रिए कार्बोहाइड्रेट, फैट्स और प्रोटीन के सेवन को संतुलित रखने की ज़रूर है। साथ ही बाहर या प्रोसेस्ड फूड को डाइट से बाहर कर दें। साइकिलिंग के बाद शरीर की रिकवरी ज़रूरी है। अगर आपको लगता है कि कम खाने से आप ज़्यादा वज़न घटा लेंगे, तो आप ग़लत हैं। शरीर को वापस ताकत पहुंचाने के लिए खाना बेगहद ज़रूरी है। खाने में 20-40 ग्राम प्रोटीन और 70-80 ग्राम कार्बोहाइड्रेट शामिल करें। खूब सब्ज़ियां खाएं। वर्कआउट के बाज खाने में ये चीज़ें ज़रूर शामिल करें: 

  • ग्रिल्ड चिकन
  • सैल्मन
  • टोस्ट के साथ अंडा
  • चावल और सब्ज़ियां
  • शकरकंदी
  • ड्राइ फ्रूट्स
  • स्मूदी
  • टोस्ट के साथ पीनट-बटर
  • चिया 
  • तुलसी के बीज 
  • ताज़ा बैरीज़

 

इसे भी पढ़ें-

नई शिक्षा नीति के आलोक में योग शिक्षा

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।